बिहार के एक और लाल मुकेश कुमार भारतीय क्रिकेट में धमाल मचाने को तैयार || Bihar ka Mukesh Kumar.
Author name
15 October 2022
आप ने सही देखा , हम बात कर रहे हैं बिहार के एक और लाल मध्यम तेज गेंदवाज मुकेश कुमार की जो भारतीय क्रिकेट जगत में धमाल मचाने को तैयार है। बिहार के गोपालगंज जिले के छोटे से गांव काकड़कुंड से निकल कर उन्होंने यह साबित कर दिया है की अगर आप में लगन है ,अपने छमता को शत प्रतिशत साबित करने का जूनून है तो सफलता एक दिन आप के कदम जरूरन चूमेगी। हालांकि इन से पहले बिहार के ही विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन एवं पृथिवी साह भारतीय क्रिकेट टीम में अपनों को स्थापित कर चुके हैं जो हम सब बिहार वासियों के लिए गौरव की बात है। अब बारी है मुकेश कुमार की जिसने अपना हुनर का जलवा आईपीएल में बिखेर चुके हैं। जैसा की आप जानते है कि विश्व कप से पहले भारत के तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह चोट के कारन बहार हो गए हैं एवं दीपक चाहर भी चोटिल हैं जिससे भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है। आप को क्या लगता है इन दोनों की अनुपस्थिति भारतीय टीम को कितना खलेगी। कमेंट बॉक्स में जरूर बताऐगा।