ICC T20 World Cup 2022 से पहले भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है. भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मंगलवार को फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और वह जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में शामिल होने को पूरी तरह से फिट है
मोहम्मद शमी बुमराह के रिप्लेसमेंट के लिए मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं. वहीं दीपक चाहर अभी फिट नहीं है ऐसे में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर का टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का सपना सच हो सकता है। बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे खिलाड़ी बने हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी में केवल 18 गेंदों पर अपनी फिफ्टी जड़ी। साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की तुलना एबी डिविलियर्स से की है। स्टेन का मानना है कि भारत का यह 360 डिग्री बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहे आगामी टी20 वर्ल्ड कप में अपनी टीम को दूसरी बार खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाएगा। सूर्यकुमार हाल के समय में टी20 के सबसे खतरनाक बल्लेबाज बन चुके हैं। उन्होंने हाल में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में कई तूफानी पारी खेली है। सूर्यकुमार भारत के लिए सबसे तेज T20I फिफ्टी लगाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे खिलाड़ी बने हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास तीन बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। विराट दो खास मामलों में कप्तान रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ सकते हैं। इस मेगा इवेंट में टीम इंडिया को अपने सफर की शुरुआत 23 अक्टूबर को करनी है। भारत को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ना है। विराट कोहली ने एशिया कप से पहले करीब तीन महीने का ब्रेक लिया था और इसके बाद दमदार वापसी की। विराट की फॉर्म को देखकर ऐसा लगता है कि वह इस मेगा टूर्नामेंट में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।