BCCI Domestic Women’s U-15 One-day trophy (2022-23) | बिहार महिला U -15 क्रिकेट टीम का शानदार आगाज

बिहार ने गोवा को 53 रनों से हराया ,ममता कुमारी पटेल बनी प्लेयर ऑफ़ द मैच

पटना। बीसीसीआई द्वारा पहली बार आयोजित घरेलू महिला अंडर 15 ट्रॉफी( 2022 -23 ) में बिहार महिला U -15 टीम ने गोवा को हराकर जीत के साथ इस टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया है। बिहार ने अपने पहले टूर्नामेंट में गोवा को 53 रनो से हरा दिया।

 

कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम ,ग्वालियर में खेले गए इस मुकाबले में गोवा ने टॉस जीतकर बिहार को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंन्त्रित किया। बिहार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में कुल 184 रन बनाए ,जिसमे ममता कुमारी पटेल (60 ), वैदेही यादव (43 ),गीतांजलि (14 ) एवं पुष्पांजलि (13 ) रनो की अहम् योगदान रही। इस मुकाबले में गोवा ने लचर गेंदवाजी करते हुए कुल 51 रनअतिरिक्त रूप में लुटाए। गोवा के तरफ से सबसे सफल गेंदबाज़ एन नायक रही जिसने 36 रन देकर सात ओवरों में कुल तीन विकेट चटकाए। जवाब में गोवा के टीम के तरफ से हर्षिता यादव (55 ) को छोड़कर सरे बल्लेबाज फ्लॉप ही रहे। इस तरह गोवा ने निर्धारित कुल 35 ओवेरो में 131 रन ही बना सकी। अब बिहार का अगला मुकाबला 28 .12. 2022 को दिल्ली से होगी।
मैच का संक्षिप्त स्कोर :

बिहार-35 ओवर में 5 विकेट पर 184 रन- ममता कुमारी पटेल 60 ,वैदेही यादव 43,गीतांजलि 14, पुष्पांजलि 13 सागरिका 1 एवं मुस्कान वर्मा 2 अतिरिक्त रन 51,
विकेट – एन नाइक 3/36 ,हर्षिता यादव 1 /23

गोवा -35 ओवर में 7 विकेट पर 131 रन, याशिका गौड़ 12, हर्षिता यादव 55, रिया मालवनकर 12, ध्रुवा 10, अतिरिक्त रन 31,
विकेट—काजल 1/15, सागरिका कुमारी 1/16, आकृति यादव 1/33, वैदेही 1/22, मुस्कान वर्मा 1/26

Leave a Comment

सेमीफइनल में इंडिया का इंग्लैंड शर्मनाक हार।