BCCI Domestic Women’s U-15 One-day trophy (2022-23) | बिहार महिला U -15 क्रिकेट टीम दिल्ली से हारी

बिहार के तरफ से गीतांजलि की 27 रनों की संघर्षपुर्ण पारी

 

पटना।भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( बीसीसीआई) द्वारा पहली बार आयोजित घरेलू महिला अंडर 15 ट्रॉफी( 2022 -23 ) में दिल्ली महिला U -15 टीम ने बिहार को  दस विकेट से हराकर मैच जीत लिया । हलाकि बिहार ने अपने पहले टूर्नामेंट में गोवा को 53 रनो से हराकर इस टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया था।लेकिन दिल्ली ने बिहार के इस दूसरे मुकाबले में दस विकेट से बुरी तरह हरा दिया।

सिंधिया स्कूल क्रिकेट ग्राउंड ,ग्वालियर में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर बिहार को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंन्त्रित किया। बिहार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 29 .1 ओवर में कुल 88 रन ही बना सकी। बिहार की शुरुआत बेहद ख़राब रही क्योकि दोनों ओपनर बल्लेबाज जल्दी ही आउट होकर पवेलियन लौट गए। बिहार के तरफ से गीतांजलि को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दहाई का अकड़ा पर नहीं कर पाई। गीतांजलि ने 6 चौकों की मदद से कूल 27 रन बनाई। जवाब में दिल्ली की टीम बगैर कोई विकेट गवाए 14.1 में 89 रन बना दिए। इस तरह दिल्ली ने बिहार को दस विकेट से हरा दिया।
मैच का संक्षिप्त स्कोर :–बिहार- 88 रन पर ऑल आउट , गीतांजलि रानी 27 ,रितिका 8 ,सागरिका कुमारी 7 ,आकृति यादव 7 ,अंजलि पंडित 5 ,ममता कुमारी पटेल 3 ,पुष्पा २,वैदेही 1 , अतिरिक्त 27 . रागिनी 3 /13 ,सिमरन अहलावत 2 /1 ,सोनाक्षी 1 /13 स्मार्टी 1 /15 ,सारा लुम्बा 1 /12 .
दिल्ली – 14.1 ओवर में बगैर कोई नुकसान क्र 89 रन, निशिका सिंह नाबाद 27 , एवं निधि महतो नाबाद 5

Leave a Comment

सेमीफइनल में इंडिया का इंग्लैंड शर्मनाक हार।