वैदेही(कप्तान) और गीतांजलि(उपकप्तान) के बीच 143 रनो की शानदार साझेदारी ,वैदेही का शतक( 112 )नाबाद , गीतांजलि 38
पटना।भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( बीसीसीआई) द्वारा पहली बार आयोजित घरेलू महिला अंडर 15 ट्रॉफी( 2022 -23 ) में बिहार महिला U -15 टीम ने सिक्किम को 204 रनो से हराकर मैच जीत लिया । बिहार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवरों में कूल 231 रन बनाई। बिहार के तरफ से दोनों सलामी बॉलीबाज ने अच्छी शुरुआत करते हुए ममता कुमारी पटेल ने 15 तो नेहा चौधरी ने 34 रन बनाए। वैदेही यादव ने अपने शतकीय पारी में 17 चौको की मदद से 87 गेंदों में 112 रन बनाई तो गीतांजलि ने भी कप्तान को साथ देते हुए 3 चौको की मदद से कूल 38 रन बनाई।
सिंधिया स्कूल क्रिकेट ग्राउंड ,ग्वालियर में शुक्रवार को खेले गए इस मुकाबले में बिहार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।अपने फैसले को सही साबित करते हुए बिहार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में कुल 231 रनो का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में सिक्किम की टीम 16.5 ओवर में आल आउट हो गई और कूल 27 रन ही बना सकी। बिहार के तरफ से सागरिका कुमारी और काजल कुमारी की सधी हुई गेंदबाजी के सामने सिक्किम की टीम बेबस नजर आई। सागरिका कुमारी सात ओवर में 11 रन देकर 5 विकेट और काजल कुमारी 7 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इस तरह बिहार ने सिक्किम को 204 रन के विशाल अंतर से हरा दिया।अब बिहार का अगला मुकाबला नए साल यानि पहली जनवरी 2023 को अपने पडोसी राज्य झारखण्ड से होगी।
मैच का संक्षिप्त स्कोर :–बिहार- 231 रन 35 ओवर 4 विकेट , वैदेही यादव 112 नाबाद ,गीतांजलि रानी 38,नेहा चौधरी 34 ,ममता कुमारी पटेल 15 ,अतिरिक्त -32,मोनिका छेत्री 50/2,प्रीति 25/1, करोल 24 /1 3 /13 .
सिक्किम -27 रन 16.5 ओवर,आल आउट, अतिरिक्त -7. सागरिका कुमारी 11 /5 ,काजल कुमारी 11/ 3 ,आकृति यादव 0 /1, सौम्या अखौरी 1 /1