क्या संयोग है भारत का हर 25वें वनडे मैच किसी न किसी वजह से अभी तक रद्द हुआ है।
आज रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला दूसरा वनडे मैच बारिश के कारण लगातार दूसरी बार रद्द करना पड़ा। इसके साथ ही वनडे क्रिकेट के इतिहास में भारतीय टीम के सर्वाधिक 42 मैच रद्द होने का रिकॉर्ड भी बन गया क्योकि इसके पहले 41 बार मैच रद्द होने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड टीम के साथ जुड़ा है जो अब वह अब दूसरे नंबर पर आ गई है।बारिश से पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 12.5 ओवरों में 89 रन बना लिए थे। इस दौरान सूर्यकुमार यादव ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 34 रन बनाकर सशन्दर लय दिख रहे थे तो दूसरी तरफ शुभमन गिल अपने अर्धशतक से मात्र 5 रन दूर थे लेकिन बारिश ने उनकी शानदार पारी पर पानी फेर दिया अतः भारत को तीसरा व अंतिम वनडे मुकाबला न्यूजीलैंड से हर हालात जीतकर सीरीज में बराबरी करनी होगी ,क्योकि न्यूजीलैंड की टीम 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा मुकाबला बुधवार 30 नवंबर को खेला जाएगा।