भारत और जिम्बाब्वे मैच के दौरान वारिस हुई तो !
आइये सबसे पहले ग्रुप 2 में शामिल देशों के बीच सेमीफाइनल में पहुँचने की जंग और उसके पॉइंट टेबल की गणित को समझते हैं।
और उसके बाद समझेंगे कि भारत और जिम्बाब्वे के बीच मैच के दौरान,जो कल यानि 6 नवंबर को खेला जाना है,अगर वारिश विलेन बनकर आई तो भारत का क्या होगा। हम वारिस की बात इसलिए कर रहे हैं कि ग्रुप1 में शामिल बड़े बड़े देशों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है।
- जैसे जैसे टी20 वर्ल्ड कप का मुकाबला आगे बढ़ रहा है वैसे वैसे सेमीफाइनल की रेस भी रोचक होता जा रहा है।
टी20 विश्व कप के टूर्नामेंट के ग्रुप-2 में भारत 4 चार में तीन मैच जीतकर 6 प्वाइंट्स के साथ फिलहाल पहले स्थान पर काबिज है। जबकि दक्षिण अफ्रीका 5 प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है और पाकिस्तान भी 4 प्वाइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर। लेकिन सवाल यह है कि अगर जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत का मैच वारिस की वजह से5-5 ओवर का होता है या नहीं होता है तो क्या होगा ? तो इसका जवाब यह कि दोनों टीमों को एक-एक प्वाइंट्स दे दिया जाएगा। ऐसे में भारत तब भी 7 प्वाइंट्स के साथ टॉप पर ही रहेगा। लेकिन अगर साउथ अफ्रीका नीदरलैंड को हरा देता है तो वह बेहतर नेट रन रेट के साथ फिर टॉप पर पहुंच जाएगा।
- अब सवाल दूसरा यह है कि भारत अगर जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच हार जाता है तो क्या होगा?
———————————————-
भारत अगर जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच हार जाता है (जो ऐसा संभव नहीं दिखता है) तो साउथ अफ्रीका बेहतर नेट रन रेट होने के चलते टॉप पर आ जाएगा। अगर साउथ अफ्रीका, नीदरलैंड को हरा देता है तो वह टॉप रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाइ कर जाएगा। दूसरी तरफ पाकिस्तान अगर बांग्लादेश को हरा देता है, तो इस स्थिति में पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ जाएंगी। ऐसे में भारत तभी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है जब साउथ अफ्रीका नीदरलैंड से हार जाए ।लेकिन भारत ऐसा कभी नहीं चाहेगा कि इस तरह की परिस्थिति उत्पन्न हो,इसलिए भारत-जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच जीतकर हर हाल में टॉप पर रहना चाहेगा।